उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: साइबर थाना बनने से साइबर अपराधों में आएगी कमी - badaun today news

योगी सरकार ने यूपी में हर रेंज में साइबर थाना बनाने को मंजूरी दे दी है. बदायूं जिले में होने वाले साइबर अपराध की घटना को भी बरेली में बने साइबर थाने से ऑपरेट किया जाएगा.

etv bharat
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी

By

Published : Feb 9, 2020, 3:12 AM IST

बदायूं: बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार ने यूपी में हर रेंज में साइबर थाना बनाने को मंजूरी दे दी है. बरेली में बने वाले साइबर थाने से बदायूं जनपद में होने वाले साइबर अपराध पर निगरानी रखी जाएगी.

साइबर थाना बनने से साइबर अपराधों में आएगी कमी.

आज के समय में साइबर अपराध बड़ा अपराध बनकर सबके सामने आया है. साइबर अपराध के माध्यम से लोगों से लाखों की ठगी हो जाती है और अपराधी जल्द पकड़े भी नहीं जाते हैं. ऐसे यूपी सरकार ने फैसला लिया है. बरेली में बनने वाले साइबर थाने से एक फायदा ये होगा कि अगर बदायूं जनपद में किसी के साथ ठगी होगी तो वहां से अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें -कासगंज: दुष्कर्म के आरोपी को 48 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेंज में साइबर थाने स्थापित होने से बदायूं को काफी फायदा होगा. फोन कॉल और अन्य माध्यमों से लोगों के खाते से पैसा निकाल लिए जाते हैं और अपराधी को पकड़ने में थोड़ी दिक्कत होती थी. अब रेंज में थाना खुलने के बाद हमें साइबर अपराध को लेकर लीड मिलेगी और विवेचना को साल्व करने में काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details