बदायूं: बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार ने यूपी में हर रेंज में साइबर थाना बनाने को मंजूरी दे दी है. बरेली में बने वाले साइबर थाने से बदायूं जनपद में होने वाले साइबर अपराध पर निगरानी रखी जाएगी.
आज के समय में साइबर अपराध बड़ा अपराध बनकर सबके सामने आया है. साइबर अपराध के माध्यम से लोगों से लाखों की ठगी हो जाती है और अपराधी जल्द पकड़े भी नहीं जाते हैं. ऐसे यूपी सरकार ने फैसला लिया है. बरेली में बनने वाले साइबर थाने से एक फायदा ये होगा कि अगर बदायूं जनपद में किसी के साथ ठगी होगी तो वहां से अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी.