बदायूं : जिले के उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मक्का के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 8 साल के मासूम का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आरोप है कि शुक्रवार की रात किसी वक्त उसकी हत्या कर दी गई. मासूम का शव हाइवे किनारे मक्का के खेत में शनिवार सुबह मिला है. परिजनों का कहना है कि मासूम शुक्रवार देर शाम घर से खेलने निकला था. इलाके में आई बारात में शाम को घूमते हुए भी देखा गया था. लाश के पास ही मासूम के कपड़े भी मिले हैं. मामले की जानकारी पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया, वहीं परिजनों का बयान भी लिया. फिलहाल पुलिस की तहरीर के आधार पर मुकदमे की तैयारी कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, वारदात उझानी कोतवाली इलाके की है. इसी कस्बे में रहने वाला एक व्यक्ति चूरन व कपड़ों की फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. शुक्रवार देर शाम उसका आठ साल का बेटा घर से खेलने निकला था. पुलिस के मुताबिक, कस्बा में आई एक बारात के पीछे वह खेल-खेल में निकल गया. इधर, रात तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. आस-पास इलाके में तलाश के साथ ही कस्बा में रिक्शे पर एनाउंसमेंट भी कराया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो आधी रात तक तलाश के बाद परिवार के लोग थककर सो गए, जबकि सुबह पिता बच्चे की फोटो लेकर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने घर से निकला, इसी बीच एक बच्चे का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. सहसवान हाइवे पर एक खेत में मजदूर मक्का की फसल काटने पहुंचे थे तो उन्हें वहां बच्चे का शव मिला. उसके कपड़े पास में पड़े थे. यह देख वहां अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. आशंकित परिजन जब वहां पहुंचे तो शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की. परिजनों के मुताबिक, मासूम पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था. परिवार के लोगों ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है.
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि 'उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर मक्के के खेत में एक 8 वर्षीय बच्चे का शव मिला है. उसकी पहचान की जा चुकी है. यह पास के मोहल्ले का रहने वाला है और रात में बारात के साथ घूम रहा था. घटना का वर्कआउट करने के लिए टीम जुटा दी है. हर पहलू पर जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, घटना का जल्द खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.'