बदायूंःजिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को क्षेत्र के भुडे़ली गांव मे एक युवक ने अपनी पत्नी और 8 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. हत्या के दौरान दोनों मां-बच्ची सो रही थी. इसी दौरान युवक ने दोनों पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति से पूछताछ में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया में हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी अजय उर्फ अखिलेश ने बताया कि 2 साल पहले वह दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. वहीं पर उसकी मुलाकात खुशबू से हुई थी. खुशबू बिहार की रहने वाली थी. उसके माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ, तो उसे वहां से भगा लाया और यहां गांव में उससे शादी करके उसके साथ रहने लगा. बुधवार सुबह अखिलेश ने पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. हालांकि, अजय ने अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हत्या की वजह पारिवारिक कलह है.