बदायूंःदातागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहारीपुर में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
दातागंज थाना क्षेत्र इलाके के बिहारीपुर गांव निवासी अभिषेक शर्मा (20) का मौसेरी बहन की सहेली से प्रेम कर चल रहा था. राज शर्मा ने कहा कि उसका भाई अभिषेक मौसेरी बहन को छोड़ने जाया करता था. इसी दौरान मौसेरी बहन की सहेली से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. उन्होंने बताया कि लड़की ग्राम खिरिया रहलु की रहने वाली है. अभिषेक हजरतपुर में रहकर काम कर रहा था. चार-पांच दिन पहले लड़की के परजनों ने उसका मोबाइल उससे छीन लिया था और उसके भाई से लड़की बनकर ही बातचीत कर रहे थे. इसका अंदाजा भाई अभिषेक को नहीं लग पाया. लड़की के परिजन इस इंतजार में थे कि रक्षाबंधन पर अभिषेक अपने घर जरूर जाएगा. रक्षाबंधन के दिन जब वह अपने घर आ रहा था तो यह लोग घात लगाए बैठे हुए थे. उनके गांव के बाहर ही इन लोगों ने भाई अभिषेक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने भाई को दातागंज अस्पताल ले गए. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जब भाई को बरेली ले जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई.