उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंकों के लॉकर काटकर पार कर देते थे सोना और कैश, तीन आरोपी गिरफ्तार - एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव

गुरुवार को बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ में 3 अन्तर्राजीय चोरों को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ यूपी समेत 4 राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है. ये तीन राज्यों में जेल की हवा भी खा चुके हैं.

Crime news Budaun
Crime news Budaun

By

Published : Jun 30, 2023, 6:57 AM IST

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव

बदायूंःजिले की आलापुर थाना पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. गुरुवार को टीम ने 3 अन्तर्राजीय चोरों को गिरफ्तार किया. इन तीनों शातिर अपराधियों की कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी. इनके पास से तमंचा, कारतूस और नगदी भी बरामद की गई. इन्होंने पिछले 2 सालों में अलग-अलग बैंकों से लगभग 13 किलो सोना पार कर दिया था.

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी क्षेत्र के ककराला कस्बे के रहने वाले हैं. बकरीद के मौके पर ये अपने घर आए हुए थे. सूचना मिलने पर जनपद की एसओजी टीम और आलापुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को पकड़ लिया. इनकी पहचान गुड्डू कालिया उर्फ अय्याज पुत्र इश्तियाक अली, नईम उर्फ गोरा पुत्र आगाज मास्टर और यूसुफ खान पुत्र अली हसन के रूप में हुई है. पुलिस की इनसे मुठभेड़ ककराला में जाफरान होटल के पास से हुई थी.

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव के अनुसार, ये तीनों कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक लाकर को काटकर 3 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. इन्होंने यहां से पिछले 2 साल में लगभग 13 किलों सोना चोरी किया था. यह तीनों शातिर पहले बैंकों की रेकी किया करते थे. इसके बाद शनिवार और रविवार को जब बैंकों की छुट्टी होती थी, तब बैंक में घुस कर उसका लॉकर काटते थे. वहां सोना व नगदी चुरा कर फरार हो जाते थे. इनके खिलाफ यूपी और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बता दें कि इस गैंग ने तेलंगाना के निजामाबाद के थाना मेनडोरा में दो ग्रामीण बैंको से 8.5 किलो सोना चुराया था. इसके साथ ही उन्होंने यहां से 20 लाख रुपये नकदी भी पार कर दी. इन्होंने इस घटना को अंजाम पिछले साल अगस्त के माह में दिया था. वहीं, कर्नाटक के बैंगलोर में एक बैंक से इन्होंने 5 किलो सोना पार कर दिया. इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस इन पर मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश में जुटी थी. ये तीनों शतिर अपराधी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक की जेलों में सजा भी काट चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःट्रक के केबिन में छिपा रखा था 156 किलो गांजा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details