उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभी से अवैध संबंध के शक में व्यपारी को उतारा था मौत के घाट, 8 माह बाद देवर साथियों के साथ गिरफ्तार

बदायूं में फेरी का कार्य करने वाले गौरव साहू हत्याकांड (Gaurav Sahu Murder Case) का पुलिस ने 8 माह बाद खुलासा कर दिया है. इस हत्या मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया

By

Published : Aug 8, 2023, 5:42 PM IST

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया.

बदायूं:जनपद के उझानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी गौरव साहू की दिसंबर 2022 माह में हत्या कर दी गई थी. शव 10 दिसंबर को सहसवान थाना क्षेत्र में पाया गाय था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा 8 माह बाद मंगलवार को कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह के मुताबिक, उझानी थाना क्षेत्र के गांव पिपरौल निवासी गौरव साहू गांव-गांव घूम-घूमकर कार से परचून का सामान बेचते थे. 4 दिसंबर 2022 को वह अपनी कार से सामान बेचने गये थे. लेकिन वह घर वापस नहीं आए. परिजनों ने इस मामले में उझानी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की काफी खोजबीन के बाद 10 दिसंबर को गौरव साहू का शव सहसवान थाना क्षेत्र के गांव जिनौरा के पास पाया गया. जबकि उनकी कार बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी में लावारिस हालत में बरामद हुई थी. पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के लिए जांच पड़ताल कर रही थी.

एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर कालू और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि गौरव साहू उसके गांव में सामान बेचने आया करता था. इस दौरान गौरव का कालू के भाई देवेंन्द्र की पत्नी से अवैध संबंध हो गए. गांव न आने के लिए गौरव को काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माना. इसी दौरान उसके भाई देवेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. देवेंद्र की मौत के बाद गौरव पर उनका शक गहरा गया था. इस बात से नाराज होकर उन्होंने गौरव के हत्या की योजना बनाई. गौरव सामान बेचकर वापस गांव आ रहा था. रास्ते में सिगरेट लेने के बहाने 3 लोगों ने मिलकर गौरव को रोक लिया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था.

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि गौरव साहू 4 दिसंबर 2022 को लापता हो गया था. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान 10 दिसंबर को उनका शव पाया गया. इस मामले में 8 माह बाद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 2 अभियक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अवैध संबंध में हत्या करने की बात कबूली है. इस हत्याकांड में एक आरोपी अभी फरार है. जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मथुरा में मुठभेड़, इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल में डॉक्टर पर पैसे लेकर ऑपरेशन करने का आरोप, सर्जरी के दौरान पेट में छोड़ दिया सर्जिकल ब्लेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details