उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में घर के बाहर सो रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या - बदायूं की खबर

बदायूं में घर के बाहर सो रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 1:51 PM IST

Etv bharat

बदायूंः जिले के बिल्सी थाना अंतर्गत एक गली में घर के बाहर सो रहे अधेड़ की गला काटकर हत्या कर दी गई. मौके पर आरोपी फरसा छोड़कर भाग गया. घटना की जानकारी होने पर एसएसपी ओपी सिंह ने मौका मुआयना किया. उन्होंने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है. वारदात के दौरान मृतक के पास ही पत्नी भी दूसरी चारपाई पर सो रही थी. सुबह जब पत्नी उठी तो पति का शव देखकर चीख पड़ी.

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के मुताबिक, बिल्सी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले तेजेंद्र सागर पत्नी के साथ घर के बाहर गली में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे. तड़के जब उनकी पत्नी उठी तो पति का खून से लथपथ शव मिला. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई और थाना अध्यक्ष बिल्सी मौके पर पहुंचे. एसएसपी बदायूं डॉक्टर ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने घटना का जल्द खुलासा करने का आदेश थानाध्यक्ष बिल्सी को दिया है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की.

पुलिस को बताया गया कि तेजेंद्र (40) फेरी लगाकर खिलौने बेचने का काम करता था. इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. गर्मी के कारण वह रोजाना रात को खाना खाने के बाद घर के दरवाजे पर चारपाई डालकर सोता था. रोजाना की तरह रविवार रात भी वह घर के दरवाजे पर सोने गया था. रात में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी खून से सना फरसा वहीं फेंककर भाग गया. सुबह पत्नी ने शव देखा तो चीख-पुकार मच गई.

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह का कहना है कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने के साथ ही ब्लड सैंपल व फिंगर प्रिंट आदि लिए हैं. जल्द ही इस हत्याकांड का पुलिस खुलासा करेगी. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर साथियों के साथ चादर से घोंटा था गला

ये भी पढ़ेंः सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details