बदायूं:जिले में सीएचसी उझानी को कोविड लेवल वन अस्पताल बनाया गया है. उझानी कस्बे के सीएचसी में बने कोरोना वार्ड के सारे बेड फुल हो गए हैं. इस अस्पताल में बदायूं जिले के 18 व बरेली जिले के 13 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से अस्पताल में बेड फुल हो गए हैं.
बदायूं: उझानी सीएचसी में बेड हुए फुल, आश्रय स्थल को बनाया जाएगा कोविड हॉस्पिटल - कोरोना वायरस ताजा समाचार
यूपी के बदायूं में उझानी कस्बे के सीएचसी में बने कोरोना वार्ड के बेड फुल गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन ने छोटी जियारत के पास स्थित आश्रय स्थल को 100 बेड का कोरोना अस्पताल बनाने को चिन्हित किया है.
![बदायूं: उझानी सीएचसी में बेड हुए फुल, आश्रय स्थल को बनाया जाएगा कोविड हॉस्पिटल badaun today news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:56-up-bud-01-patientsofcoronaofbareillyarebeingshiftedtobadaun-pkg-7204753-29052020134733-2905f-01194-803.jpg)
कोविड अस्पताल बदायूं
बदायूं जिले में कोरोना के 21 मामले हैं. जिला प्रशासन, छोटी जियारत के पास स्थित आश्रय स्थल को 100 बेड का कोरोना अस्पताल बनाएगा. सीएमओ यशपाल सिंह ने बताया कि उझानी में बने कोरोना के अस्पताल में सारे बेड फुल हो गए हैं. इस अस्पताल में बदायूं जिले के 18 और बरेली जिले के 13 मरीज भर्ती हैं. प्रशासन छोटी जियारत के पास स्थित आश्रय स्थल में 100 बेड का कोरोना अस्पताल बनाएगा.