उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: लॉकडाउन के दौरान की जा सकती है कोर्ट मैरिज

लॉकडाउन होने की वजह से कई शादियों की डेट आगे बढ़ा दी गई है और जबकि कई शादियां सुनिश्चित की गई डेट पर ही की जा रही है. उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दोनों पक्षों के घर से एक-एक लोगों को लाकर रजिस्ट्रार ऑफिस में कोर्ट मैरिज कराई जा सकती है.

लॉकउन के दौरान किया जा सकता है रजिस्टर्ड मैरिज
लॉकउन के दौरान किया जा सकता है रजिस्टर्ड मैरिज

By

Published : Apr 25, 2020, 11:33 AM IST

Updated : May 28, 2020, 7:51 AM IST

बदायूं: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन होने के कारण कई शादियों की डेट भी टाल दी गई है. वहीं दूसरी ओर जो लोग शादी की डेट आगे नहीं बढ़ाना चाहते वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साधारण तरीके से शादी करा रहे हैं.

रजिस्ट्रार ऑफिस में की जा सकती है शादी
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस लॉकडाउन के दौरान कुछ परिवारों ने शादी समारोह की डेट आगे बढ़ा दी है और कुछ परिवार एक या दो लोगों को लेकर विवाह सम्पन्न करा रहे हैं. जिलाधिकारी कार्यालय में ऐसे भी लोग आ रहे हैं, जिन्हें शादी के लिए पास की आवश्यकता है. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से किसी भी समारोह के आयोजन की परमिशन नहीं दी जा सकती. यदि दोनों परिवार सहमत हैं तो दो लोगों के साथ दूल्हा-दुल्हन को लाकर रजिस्ट्रार ऑफिस में कोर्ट मैरिज करा सकते हैं.

जिले में लॉकडाउन चल रहा है. कई जगह हॉटस्पॉट भी बनाए गए हैं. इसकी वजह से शादी विवाह के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती. लेकिन जिन परिवारों में शादी की डेट पूर्व में निर्धारित हो चुकी है, वह रजिस्ट्रार ऑफिस में एक-एक गवाह ले जाकर कोर्ट मैरिज कर सकते हैं.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी

Last Updated : May 28, 2020, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details