बदायूं: जिले के इस्लाम नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव घर के कमरे में फंदे से लटके मिले, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि दोनों की शादी लगभग एक साल पहले ही हुई थी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के मई कला गांव के रहने वाले नोशे अली के पुत्र जाबिर की शादी आसमां से लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों के शव गुरुवार सुबह कमरे में फंदे से लटके हुए मिले. पति-पत्नी के एक साथ फांसी के फंदे से झूल जाने की घटना की सूचना जब ग्राम वासियों को हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
मृतक जाबिर के पिता नोशे अली का कहना है कि रात को दोनों खाना खाकर अलग घर में सोने चले गए थे. सुबह को उनके शव कमरे में लटके हुए मिले. लगभग 15 दिन पहले दोनों में आपस में झगड़ा हुआ था. वहीं आसमां के भाई महबूब का कहना है, 'जावेद अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट किया करता था, जिसकी जानकारी सभी घरवालों को थी. हमने कई बार उसे समझाया, लेकिन उसके बाद भी इन दोनों का अक्सर झगड़ा होता था.'