बदायूं:जिले के उसावां ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल प्रधान और सचिव अपने में साठगांठ कर फर्जी आधार कार्ड पर आवास आवंटित करा दिया. वहीं लाभार्थी के शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बदायूं: फर्जी तरीके से अपात्र को आवंटित कर दिया प्रधानमंत्री आवास - badaun dm
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आए दिन फर्जीवाड़ा सामने आता रहता है. ऐसा ही एक मामला बदायूं के उसावां ब्लाक में सामने आया है.
फर्जी तरीके से आवास आवंटित.
क्या है पूरा मामला
- उसावां ब्लाक के भसुन्दरा गांव में फर्जी तरीके से आवास आवंटित करने का मामला सामने आया है.
- लाभार्थी दिलशाद ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग की.
- दिलशाद मांगी गई इस रकम को नहीं दे पाया, जिसके बाद प्रधान ने फर्जी तरीके से दूसरे को मकान आवंटित कर दिया.
- वहीं लाभार्थी की शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच हो रही है.