उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में कोरोना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में खुलेगी टेस्टिंग लैब - 2 corona positive found in budaun

प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराई जा रही है. वहीं बदायूं जिले में लैब न होने से कोरोना जांच कराने में मुश्किल हो रही है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज में जांच लैब खोलने जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज में खोली जा रही कोरोना जांच लैब.
मेडिकल कॉलेज में खोली जा रही कोरोना जांच लैब.

By

Published : Apr 11, 2020, 3:29 PM IST

बदायूं: जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लैब खोली जा रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रोजाना हजारों संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. इसलिए ज्यादा जांच लैब की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग तत्परता दिखाते हुए नए कोरोना की जांच के लिए लैब खोल रहा है.

बदायूं में 2 कोरोना पॉजिटिव

बदायूं जिले में अभी तक कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा जांच कराने की कोशिश कर रहा है. हालांकि जांच लैब न होने से जांच कराने में 3 से 4 दिन का समय लग रहा है. वहीं दूसरे जिले भी जांच के लिए मना कर रहे हैं.

मेडिकल कॉलेज में खोली जा रही कोरोना जांच लैब

डीएम का कहना है कि कोरोना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लैब खोलने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई है. जल्द ही लैब खुल जाएगी, जिससे हमें कोरोना जांच दूसरे जिलों में नहीं भेजनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details