बदायूं: जिले कोरोना मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है. जिसके बाद कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है, लेकिन अब कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है. जिले में कोरोना का जो पहला जमाती मरीज था. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बदायूं में पहले जमाती की रिपोर्ट आई कोरोना नेगेटिव - कोरोना वायरस लक्षण
यूपी के जिले बदायूं में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. यहां कोरोना से पहले जमाती की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है.
बता दें कि जिले में कोरोना की संख्या 13 पहुंचने के बाद लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और सख्त हो गई थी, लेकिन अब कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है. जिले में कोरोना का जो पहला जमाती मरीज था. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत
वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि जो पहला जमाती मरीज था. उसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है. साथ ही जो बरेली से शिफ्ट होकर मरीज बदायूं आएगा, उसे अभी 14 दिन क्वारंटाइन रखा जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उस पर नजर बनाए रखेगी.