बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. सीएमओ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. साथ ही सीएमओ के रसोइये और उसकी मां में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. सीएमओ और एनएचएम प्रभारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं. बदायूं के सीएमओ यशपाल सिंह और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक कमलेश शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की पुष्टि की है.
बदायूं: सीएमओ और एनएचएम प्रभारी कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सीएमओ और एनएचएम प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग अब इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.
बदायूं सीएमओ कोरोना संक्रमित.
अब स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से निकलें.