बदायूं: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बीच जनपद के लिए एक अच्छी खबर है. बदायूं जनपद कोरना मुक्त हो गया है. जिले में बचे कोरोना के तीन एक्टिव मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गये हैं. इन मरीजों की इलाज के बाद आयी दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
बदायूं: इलाज के बाद 3 कोविड 19 मरीजों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, कोरोना मुक्त हुआ जनपद - covid-19
यूपी का बदायूं जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. जिले में बचे कोरोना के तीन एक्टिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये हैं. इन मरीजों की इलाज के बाद दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव
तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को बरेली से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जनपद में कुल मरीजों की संख्या 16 थी, 13 लोगों की रिपोर्ट दो दिन पहले निगेटिव आ चुकी है. बाकी बचे तीन लोगों की रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आने के बाद जनपद कोरोना मुक्त हो गया है.
सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह ने बताया है कि तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को बरेली से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन्हें अब घर में ही क्वारंटाइन किया जाएगा. कोरोना के चलते हम बाहर से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे है और हर एक ब्लॉक की जांच करा रहे है. ताकि जिले में कोई जांच से न बच सके.