बदायूं:जिले के जिला काजी और मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी बदायूंनी का रविवार निधन हो गया. हजरत सालिमुल कादरी 'सालिम मियां' का केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिन्दू भी बहुत आदर और सम्मान करते थे. शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी बदायूंनी खानकाह-ए-कादरिया के सज्जादा नशीन भी थे, उनका आकस्मिक निधन होने के बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफन किया गया. उनके जनाजे में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कोरोना नियमों की पूरी तरह अनदेखी की गई.
बदायूं: मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ी भीड़, मुकदमा दर्ज - बदायूं खबर
यूपी के बदायूं में रविवार को मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी बदायूंनी के जनाजे में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ी भीड़
नहीं हुआ गाइडलाइन का पालन
कोरोना के चलते जनपद में आंशिक कर्फ्यू चल रहा है. इस दौरान शादी-विवाह तथा अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन जिला काजी के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का पालन किया गया और न ही लोगों ने मास्क लगा रखा था.