बदायूं: अन्य राज्यों में फंसे लोगों और विदेशी नागरिकों के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम - बदायूं में बनाया गया कंट्रोल रूम
दूसरे राज्यों में फंसे लोगों और विदेशी नागरिकों के लिए यूपी के बदायूं में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति जिले में फंसा हुआ है और अपने घर जाना चाहता है, तो वह फोन करके जानकारी दे सकता है.
बदायूं: उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के मजदूर काफी संख्या में फंसे हुए हैं. इसी के मद्देनजर जिले में अन्य राज्यों में फंसे लोगों और विदेशी नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. लोग फोन करके जिला प्रशासन को अपनी समस्या बता सकते हैं. इसके बाद जिला प्रशासन उनको घर भिजवाने की व्यवस्था करेगा.
डीएम कुमार प्रशान्त ने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों और विदेशी नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया. कंट्रोल रूम में फोन करके या फिर एडीएम को फोन करके जानकारी दे सकते हैं. उसके बाद उन लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी.