बदायूं:उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों की शह पर लाइनमैन बाबू बन बैठे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं. इससे जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. वहीं ये लाइनमैन विद्युत विभाग के मुख्य ऑफिस में बैठकर उपभोक्ताओं का जमकर शोषण कर रहे हैं. बता दें कि इन लोगों को संविदा पर रखा गया था. लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के डिवीजन ऑफिस में नियमों को ताक पर रखकर नियम के खिलाफ जाकर बाबू बना दिया गया. वहीं मामले की जानकारी पर जिला अधिकारी ने जांच बैठा दी है और जांच के लिए एडीएम वित्त को नामित कर दिया है.
दरअसल, विद्युत विभाग में लाइनमैन की संविदा पर नियुक्ति हुई थी और इन लोगों को बिजली घर पर जनता की लाइट ठीक करने के लिए रखा गया था. लेकिन इन लाइनमैन को अधिकारियों की शह पर विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय में बुला लिया गया और अब इनसे बाबू का काम कराया जा रहा है. इन लाइनमैनों पर आरोप है कि यह आर्थिक समझौता कर अधिकारियों के लिए दलाली का काम भी कर रहे हैं. इससे आम जनता काफी परेशान है.