बदायूंः योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे का काम बदायूं में भी शुरू हो गया. अडानी ग्रुप के इंजीनियरों ने यहां भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. एक्सप्रेस वे का करीब 95 किमी का हिस्सा बदायूं से तय होगा. यह जनपद की चार तहसीलों के 85 गांवों से होकर गुजरेगा. शासन की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 945 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. जमीन को सरकार ने हाईवे डेवलपमेंट आथॉरिटी को हैंडओवर कर दिया है.
बरेली-मथुरा हाइवे पर जनपद के विनावर कस्बे के घटपुरी पर अडानी ग्रुप के इंजीनियरों ने जय किसान पेट्रोल पंप के पास गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस मौके पर अडानी ग्रुप के इंजीनियर सौरभ चौहान,रवीश कुमार चौहान, शमशाद अली व साइट सुपरवाइजर केके तिवारी आदि मौजूद थे.