उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में भी गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू, ये है इस प्रोजेक्ट की खासियत - Adani Group news

यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण ने अब रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बदायूं में भी एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू हो गया है.

गंगा एक्सप्रेस वे.
गंगा एक्सप्रेस वे.

By

Published : Apr 11, 2022, 5:27 PM IST

बदायूंः योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे का काम बदायूं में भी शुरू हो गया. अडानी ग्रुप के इंजीनियरों ने यहां भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. एक्सप्रेस वे का करीब 95 किमी का हिस्सा बदायूं से तय होगा. यह जनपद की चार तहसीलों के 85 गांवों से होकर गुजरेगा. शासन की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 945 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. जमीन को सरकार ने हाईवे डेवलपमेंट आथॉरिटी को हैंडओवर कर दिया है.

बरेली-मथुरा हाइवे पर जनपद के विनावर कस्बे के घटपुरी पर अडानी ग्रुप के इंजीनियरों ने जय किसान पेट्रोल पंप के पास गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस मौके पर अडानी ग्रुप के इंजीनियर सौरभ चौहान,रवीश कुमार चौहान, शमशाद अली व साइट सुपरवाइजर केके तिवारी आदि मौजूद थे.

गंगा एक्सप्रेस वे.
गंगा एक्सप्रेस वे.
गंगा एक्सप्रेस वे.

आपको बता दे कि गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए विनावर के गांव भेसा मई में मशीनें भी पहुंच गईं हैं. यहां भूमि समतलीकरण का काम शुरू हो गया है.गंगा एक्सप्रेस वे बिसौली के 38, दातागंज के 27, बदायूं के 18 और बिल्सी तहसील के दो गांवों से होकर गुजरेगा. जिले की कुल चार तहसीलों के 85 गांवों के करीब से यह एक्सप्रेस वे गुजरेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details