उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: दहेज में प्लॉट न मिलने पर सिपाही ने शादी से किया इनकार - बदायूं

यूपी के बदायूं जिले में दहेज में प्लॉट की मांग पूरी नहीं होने पर एक सिपाही ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद से ही पीड़िता और उसके परिजन थाने का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

soldier refuesd to marry for not getting plot in dowry
soldier refuesd to marry for not getting plot in dowry

By

Published : Apr 30, 2020, 5:42 PM IST

बदायूं:जिले में सगाई के बाद एक सिपाही द्वारा शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, दहेज में प्लाट की मांग कर रहे सिपाही ने मांग पूरी नहीं होने पर शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने बताया कि सगाई के बाद से ही लगातार प्लॉट की मांग की जा रही थी. शादी टूटने की वजह दहेज में प्लॉट की मांग पूरी नहीं होना है.

जानकारी देती पीड़िता.

बदायूं के उझानी कस्बे में रहने वाली पीड़िता ने शादी के सपने सजा रखे थे. शादी के पहले की सारी रस्मे भी पूरी हो चुकी थीं. लेकिन दहेज के चलते सिपाही ने शादी करने से इनकार कर दिया. 11 अप्रैल को होने वाली थी शादी, लेकिन इससे पहले ही लड़का पक्ष दहेज में प्लॉट की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने शादी करने से मना कर दिया. वहीं अब पीड़िता के परिजन थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं. पीड़िता के अनुसार वर्तमान में युवक सिपाही के पद पर शामली में तैनात है.

पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि पुलिस केवल जांच की बात कह कर मामले को टाल रही है.

वहीं इस मामले में एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि थाना प्रभारी से बात हुई है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details