बदायूं:पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में है. इसके चलते बदायूं में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
बदायूं: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन - पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े
देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर बदायूं में कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
![बदायूं: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन badaun news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:08:29:1593419909-up-bud-01-congresprotest-7204753-29062020135856-2906f-1593419336-143.jpg)
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर डीएम ऑफिस पहुंच कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस पर कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार लोगों को रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाल रही है.
कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह का कहना था कि रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसके विरोध में हम लोगों ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें हमने मांग की है कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएं.