उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू बोले- अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं योगी आदित्यनाथ.... - bjp latest news

बदायूं में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ अंग्रेजों के जमाने जेलर हैं. उन्होंने कहा कि योगीजी अब मठ में जाओ...आपका समय पूरा हो गया है, आपसे यूपी नहीं संभल पाएगा.

ेु्
्िु

By

Published : Jan 5, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 5:32 PM IST

बदायूंः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगीजी अब मठ में जाओ...आपका समय पूरा हो गया है, आपसे यूपी नहीं संभल पाएगा. वह बोले, सीएम योगी आदित्यनाथ अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की कार्यशैली को लेकर जमकर तंज कसे. वह कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन में भाग लेने पटेल चौक के निकट मैदान पर पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया बल्कि उन्हें ठगा है. इनके कार्यकाल के दौरान अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, इससे बेरोजगारों का काफी नुकसान हुआ है. किसानों के मुद्दे को लेकर भी उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. चिटफंड कंपनियों द्वारा सैकड़ों लोगों की रकम हड़पने के मामले पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी आरोप लगाए.

बदायूं में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ेंः महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी, बोले- प्रदेश की बेटियां बढ़ें आगे

वह बोले, गृह मंत्री अमित शाह हमेशा दूरबीन से देखते हैं कि अपराधी कहां हैं. उन्हें यूपी में अपराधी नजर नहीं आते हैं. अरे, उनके बगल में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी नहीं दिखते हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो इतने भावुक हैं कि जब उत्तर प्रदेश में आते हैं तो कहते हैं कि जंगलराज मिट गया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी की तुलना अंंग्रेजों के जमाने से कर डाली. वह बोले, योगी जी अब मठ में जाओ, आप से उत्तर प्रदेश नहीं संभल पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 5, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details