उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू किया पोल खोलो अभियान

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल खोलो अभियान शुरू किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर डीआरओ को ज्ञापन सौंपा है.

pol kholo abhiyan congress will expose up government
पोल खोलो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार

By

Published : Jun 22, 2020, 3:17 PM IST

बदायूं:जिले में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल खोलो अभियान शुरू किया है. यूपी कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं को इसके लिए सक्रिय किया है. कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के ‘पोल खोलो अभियान’ के तहत कार्यकर्ता गांवों और शहरों में सभी लोगों से संपर्क करेंगे. इस दौरान शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर पशुधन घोटाले के पोस्‍टर चिपकाए जाएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर डीआरओ को ज्ञापन सौंपा है.

पोल खोलो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार

बीजेपी सरकार की खुलेगी पोल
पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास रखेंगे. इसके अलावा आगामी 2 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले के प्रत्‍येक ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी-छोटी टोलियों में पर्चा बांटने का काम किया जाएगा.

इन सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस अभियान के तहत 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले, पशुधन घोटाला, फ्रॉड टीचर मामले समेत तमाम मुद्दों से जुड़े पोस्टर हर जिले में बांटे जाएंगे.

कांग्रेस झूठे मुकदमों से नहीं डरेगी
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि ब्लॉक और गांव स्तर पर इन घोटालों के पर्चे बांटे जाएंगे. कांग्रेस लगातार सरकार के दावों की पोल खोलने का काम कर रही है. इसी कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल में डाला गया था, लेकिन कांग्रेस झूठे मुकदमों से डरने वाली नहीं है. अब सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details