उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बिजली बिल माफ करने के लिए कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन - बदायूं खबर

यूपी के बदायूं जिले में बिजली बिल माफ करने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने डीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने मांग की है कि इस बार बिजली का बिल माफ कर दिया जाए.

बिजली बिल माफ करने को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
बिजली बिल माफ करने को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 28, 2020, 7:46 PM IST

बदायूं :लॉकडाउन के दौरान बिजली का बिल माफ करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली के बिल माफ करने की मांग की गई.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि लॉकडाउन से लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं. इस मुश्किल समय में मध्यम और निम्न वर्ग के लोग, किसान, मजदूरों के लिए जीवन यापन करना भी कठिन हो गया है. लोगों के पास वर्तमान समय में आय का कोई साधन नहीं है. ऐसे में लोग बिजली का बिल कैसे जमा करा पाएंगे. वहीं बिजली विभाग के मैसेज में लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि बिल जमा नहीं कराया गया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अप्रैल, मई और जून के बिजली बिलों को सरकार माफ करे. उन्होंने कहा कि तीन महीने से लॉकडाउन चल रहा है. उसकी वजह से किसान, मजदूर को नुकसान का सामना करना पड़ा है. उसकी आय का कोई साधन नहीं रहा, इसलिए राज्य सरकार से मांग है कि घरेलू बिजली बिलों को माफ किया जाए. इस अवसर पर पीसीसी सदस्य असरार अहमद, सुरेश राठौर, जितेंद्र कश्यप, कांग्रेस जन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details