उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने बैल गाड़ियों पर बैठकर किया प्रदर्शन - कांग्रेस ने बैल गाड़ियों के साथ किया प्रदर्शन

देश भर में बढ़ती महंगाई के विरोध में बदायूं जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. घोड़ा गाड़ी और बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Jul 12, 2021, 3:15 PM IST

बदायूं: देश में एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने कहर बरपाया है तो वहीं बढ़ती महंगाई ने लोगों की चिंता दोगुनी कर दी है. तेल के दोगुने दामों व फल सब्जियों सहित रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से आम जन खासा परेशान है. देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्ष भी सरकार पर लगातार हमलावर है. इसको लेकर आज यानी सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता घोड़ा गाड़ी और बैल गाड़ियों पर सवार होकर सड़कों पर उतरे और महंगाई के खिलाफ सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की.

पूरे देश भर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां भी लगभग सभी शहरों में आए दिन आम जनता के साथ साथ विपक्ष, सरकार को घेरने को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. इसी सिलसिले में जिले में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोड़ा गाड़ी और बैल गाड़ियों पर सवार होकर आंवला रोड स्थित परवेज कोल्ड स्टोर पर जमकर प्रदर्शन किया. लेकिन इसी दौरान नवादा चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका, जिसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कई कार्यकर्ता हिरासत में

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हम प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर यह प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने हमें रोक दिया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोकतांत्रिक पद्धति को खत्म कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा जेल जाने को तैयार हैं.

बता दें कल ही बसपा प्रमुख मायावती ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें जिस प्रकार से लगातार बढ़ रही हैं, उससे महंगाई आसमान छूकर यहां के लोगों का जीवन दुःखी व त्रस्त कर रही है. फिर भी सरकारें इसके प्रति गंभीर व चिन्तित नहीं है, क्यों ? यह अति-दुःखद है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details