उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में जिला प्रशासन ने खोला कम्युनिटी किचन, नहीं रहेगा कोई भूखा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिला प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों और असहाय लोगों के लिए कम्यूनिटी किचन खोला है. इसके माध्यम से प्रशासन सबको खाना पहुंचा रहा है.

community kitchen is opened for needy people
लोगों की मदद के लिए खोला गया कम्युनिटी किचन

By

Published : Mar 31, 2020, 12:01 PM IST

बदायूं: 21 दिन के लॉकडाउन के बाद से कई लोग जिले में फंस गए थे. लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत खाने की आ रही थी, जिसको लेकर प्रशासन ने कम्युनिटी किचन खोला है ताकि लोगों को खाना मिल सके.

जिले में प्रशासन ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने आश्रय स्थल में कम्युनिटी किचन खोला है, जहां लोगों को खाना मिल रहा है. साथ ही फंसे हुए लोगों को इसी आश्रय स्थल में रखा गया है. वहीं जिला प्रशासन ने एक नंबर जारी किया है 05832220504. इस फोन नंबर में असहाय लोग फोन करके खाना मंगा सकते है.

फंसे हुए लोग और गरीब लोगों के लिए कम्युनिटी किचन खोला गया है और ये लोग यहां पर खाना खा सकते है. साथ ही एक नंबर भी जारी किया है जिसपर असहाय लोग फोन करके खाना मंगा सकते है. इसका उद्देश्य ये है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे.
-कुमार प्रशांत, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details