उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, जांच के लिए शासन ने गठित की कमेटी - बिजली विभाग की जांच

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल तार के पैनल बॉक्स जगह-जगह खुले पड़े होने से कई पशुओं और एक युवक की मौत हो गई. इस लापरवाही पर शासन की ओर से दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है.

लापरवाही के जांच में जुटी शासन की कमेटी

By

Published : Nov 3, 2019, 1:06 PM IST

बदायूं: समाजवादी सरकार में पूरे शहर में बिजली की अंडरग्राउंड केबल बिछाई गई थी. अंडरग्राउंड केबल को लेकर मानकों की अनदेखी के तमाम आरोप विपक्षी पार्टियों द्वारा और नगर वासियों द्वारा लगाए गए थे. वहीं जिस बात का अंदेशा था वहीं हुआ भी. पिछले दिनों अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के पैनल को सही करते समय आर सी एल कंपनी में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करने वाले प्रमोद की करंट लगने से मौत हो गई.

जांच कमेटी करेगी बिजली विभाग की लापरवाही की जांच.

शहर में खुले पड़े बिजली पैनलों से चिपककर तमाम पशुओं की भी मौत हो चुकी है. इसको लेकर शासन ने अंडर ग्राउंड केबल की जांच के लिये दो सदस्यीय कमेटी बनाई है.

लापरवाही से हुई युवक की मौत

  • शहर में अंडरग्राउंड केबल की जांच शुरू कर दी गई है.
  • शासन की ओर से दो सदस्यीय कमेटी जांच के लिए गठित की गई है.
  • शहर में जगह-जगह खुले पड़े पैनल बॉक्स और बेतरतीब फैले पैनल बॉक्सों को देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: सरकारी विभागों पर साढ़े आठ करोड़ का बिजली बिल बकाया

  • जांच कमेटी के आने के बाद नागरिकों को अंडर ग्राउंड केबल में हुए गोलमाल के खुलासे की उम्मीद भी जगी है.
  • शहरवासियों का कहना है कि अंडर ग्राउंड केबल बिछाने में जमकर खेल हुआ है.
  • तमाम जगह पर पैनल बॉक्स खुले पड़े रहते हैं, कई बार इनसे चिपककर जानवरों की मौत भी हो जाती है.

वहीं अधिशासी अभियंता राजीव कुमार का कहना है कि अंडर ग्राउंड केबल पर शासन द्वारा भेजी गई दो सदस्यीय जांच कमेटी ने कल से अपना कार्य आरंभ कर दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details