उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Budaun News: पेपर खराब होने से निराश 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या - सत्य देव इंटर कॉलेज

बदायूं के शिवाजी शिशु मंदिर (Shivaji Shishu Mandir in Badaun) के इंटरमीडिएट के छात्र राघव ने आत्महत्या कर ली. छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

बदायूं: थाना अलापुर क्षेत्र
बदायूं: थाना अलापुर क्षेत्र

By

Published : Mar 2, 2023, 9:01 PM IST

बदायूं: थाना अलापुर क्षेत्र में बुधवार को एक इंटरमीडिएट के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं निवासी भास्कर पाठक पेशे से किसान हैं. भास्कर ने बताया कि उनका बेटा राघव (17) के शिवाजी शिशु मंदिर में इंटरमीडिएट का छात्र था. इस बार कॉलेज का सेंटर कस्बा के ही सत्य देव इंटर कॉलेज में गया हुआ था. जहां छात्र राघव परीक्षा दे रहा था. पिता ने कहा कि छात्र राघव बुधवार को फिजिक्स का पेपर देकर घर वापस आया था. पेपर को उसने घर में रखी गाइड से मिलान कराया. पेपर सही नहीं होने से वह घर में काफी उदास होकर बैठा था. उसने बताया कि 70 नंबरों में से केवल 40 ही नंबर उसके ठीक हुए हैं. जिसके बाद उसे घर वालों ने काफी समझाया, लेकिन वह निराश ही बैठा था. इसी दौरान अचानक उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

भास्कर पाठक ने बताया कि हाई स्कूल में उसके 92 परसेंट नंबर आये थे. जबकि इस बार परीक्षा के वक्त ही वह निराश हो गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


यह भी पढे़ं- Dowry Murder in Agra: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, सिपाही पति समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details