बदायूं: थाना अलापुर क्षेत्र में बुधवार को एक इंटरमीडिएट के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं निवासी भास्कर पाठक पेशे से किसान हैं. भास्कर ने बताया कि उनका बेटा राघव (17) के शिवाजी शिशु मंदिर में इंटरमीडिएट का छात्र था. इस बार कॉलेज का सेंटर कस्बा के ही सत्य देव इंटर कॉलेज में गया हुआ था. जहां छात्र राघव परीक्षा दे रहा था. पिता ने कहा कि छात्र राघव बुधवार को फिजिक्स का पेपर देकर घर वापस आया था. पेपर को उसने घर में रखी गाइड से मिलान कराया. पेपर सही नहीं होने से वह घर में काफी उदास होकर बैठा था. उसने बताया कि 70 नंबरों में से केवल 40 ही नंबर उसके ठीक हुए हैं. जिसके बाद उसे घर वालों ने काफी समझाया, लेकिन वह निराश ही बैठा था. इसी दौरान अचानक उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई.