उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मंडलायुक्त ने लापरवाह कर्मचारियों का वेतन रोकने के दिए आदेश, कर्मचारियों में हड़कंप - बदायूं समाचार

यूपी के बदायूं में मंगलवार को बरेली के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक की. विकास कार्याें की समीक्षा के दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक
अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक

By

Published : Aug 26, 2020, 6:07 AM IST

बदायूं:जिले में मंगलवार को बरेली के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने विकास कार्याें की समीक्षा कर लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि आवारा घूम रहे गोवंशों को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़ा जाए. सभी गोशालाओं में वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाए जाएं. बचे तालाबों का युद्ध स्तर पर निर्माण कराया जाए. जिले में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, फाॅगिंग एवं छिड़काव निरंतर जारी रहे. उन्होंने शौचालय निर्माण में हेराफेरी करने पर डीपीएम विकास कुमार का मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में ईओ अलापुर के अनुपस्थित रहने पर उनका भी वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं, सफाई नायक अजय कुमार की कार्य में स्थिति खराब होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. टीएसी बाबू द्वारा लम्बे समय तक जांच दबाए बैठे रहने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को इनके पटल की जांच करने के निर्देश दिए हैं, जिन लाभार्थियों ने प्रथम किस्त प्राप्त कर शौचालय बनाना शुरू कर दिया है उनको दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश भी दिए. जिले में कूड़ा इधर-उधर न फेंका जाए इसके लिए मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि चिन्हित स्थनों पर ही कूड़ा डाला जाए एवं चिन्हित स्थान पर ही कूड़े की डम्पिंग की जाए.

इस दौरान ईओ वजीरगंज ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि एक भूमाफिया ने रामलीला मैदान में दुकानों का अवैध निर्माण कराकर 5-5 लाख रुपये में दुकानें बेच दी हैं. मंडलायुक्त ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details