उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कमिश्नर ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण, लेखपाल को दिए निर्देश - उत्तर प्रदेश समाचार

बदायूं में कमिश्नर और डीआईजी ने डीएम और एसपी के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने लोगों से अपने-अपने घरों मे रहने की अपील की.

commissioner inspection of hotspot area
कमिश्नर ने क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया

By

Published : Apr 23, 2020, 9:56 PM IST

Updated : May 28, 2020, 7:47 AM IST

बदायूं: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बरेली मंडल के आयुक्त रणवीर प्रसाद और डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. कमिश्नर के जालंधरी सराय पहुंचते ही गाड़ियों के सायरन की आवाज सुनकर लोग अपनी-अपनी छतों पर आ गए.

कोरोना से कैसे करें बचाव

कमिश्नर ने छत पर खड़े लोगों से पूछा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है. अगर परेशानी हो तो प्रशासन को फोन कर अपनी समस्या बताएं. घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करें, आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें. मास्क या रुमाल से मुंह को ढकें, अपने आस-पड़ोस के लोगों की मदद करें. पड़ोस में कोई भूखा हो तो प्रशासन को इसकी जानकारी दें, जिला प्रशासन उनके लिए भोजन भेजेगा.

क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें वरना ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है. इसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने विकासखंड म्याऊं के अली नगला गांव में मुंबई से आए 34 लोग जो क्वारेंटाइन में है उनका निरीक्षण किया. इसके बाद लेखपाल और पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि इनके संपर्क में आने वालों का भी पता लगाया जाए.

Last Updated : May 28, 2020, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details