बदायूं : प्रदेश में ठंड ने दोबारा लौट आई है. सुबह से ठंडी हवाओं के साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह से लोग घर से बाहर कम निकल रहे हैं. अगर निकल भी रहे हैं, तो खुद को पूरे तरीके से ऊनी कपड़ों में लपेटकर निकल रहे हैं.
ठंड की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छा गया है. लोग ठंड की वजह से घर से नहीं निकल रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही सड़क पर गाड़ियां भी कम चल रही हैं.