बदायूं: जिले में कड़ाके की ठंड बुजुर्ग और बच्चों के लिए मुसीबत बन रही है. अधिक ठंड के कारण बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा बीमार हो रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि कि ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है. ठंड का असर सबसे ज्यादा, बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ता है. इसके साथ ही दिल के मरीज और दमा के मरीजों पर होता है.
बदायूं: ठंड ने बढ़ाई बच्चों और बुजुर्गों की मुसीबत, डॉक्टर ने दी ठंड से बचने की सलाह - doctor advised to escape cold
उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है. जिसके कारण बच्चों और बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. डॉक्टर का कहना है कि सर्दी में घर से बाहर निकलने से बचें और यदि बाहर निकलते हैं तो पूरे कपड़े पहनकर ही निकलें.
ठंड ने बढ़ाई बच्चों और बुजुर्गों की मुसीबत.
ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
- ठंड ने बुजुर्ग और बच्चों की मुसीबत बढ़ा दी है, जिसकी वजह से वह अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं.
- ठंड का असर सबसे ज्यादा बुजुर्गों, बच्चों, दिल के मरीजो और दमा के मरीजों पर पड़ रहा है.
- सर्दी बढ़ने से रोज कई मरीज इलाज के लिए अस्पताल में आ रहे हैं.
- ठंड की वजह से लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.
- बुजुर्ग घर से कम बाहर निकल रहे हैं और ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: पत्नी और दो बच्चों को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या