बदायूं:जिले में अब जल्द ही सीएनजी किट लगना और पास होना शुरू हो जाएगी. पहले लोगों को अपनी गाड़ी में सीएनजी किट लगवाने के लिए बरेली का रुख करना पड़ता था. लेकिन अब ये सुविधा बदायूं जिले में ही मिलने लगेगी, इसके लिए एआरटीओ ने एक फर्म की जांच कर रिपोर्ट बरेली भेज दी है.
बदायूं में जल्द मिल सकेगी सीएनजी किट, नहीं जाना पड़ेगा बरेली - badaun arto administration
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अब जल्द ही सीएनजी किट लगना शुरू हो जाएंगी. इसके लिए दो लोगों ने आवेदन भी कर दिया है. जहां एक फर्म की जांच कर रिपोर्ट भी लगा दी गई है.
आरटीओ और कमिश्नर की मीटिंग में फाइल पास हो जाएगी. जिसके बाद जिले में सीएनजी किट लगने की सुविधा शुरू हो जाएगी. जिस कंपनी का सीएनजी किट अप्रूव होगा उसी कंपनी की सीएनजी किट लगानी पड़ेगी. कहीं बाहर से किट लगवाई भी नहीं जा सकती है.
दो लोगों के आवेदन मिले थे, जिसमें एक फर्म की जांच कर रिपोर्ट को बरेली भेज दिया गया है और अब वहां पर आरटीओ और कमिश्नर की मीटिंग में फाइल पास हो जाएगी. इसके बाद बदायूं में सीएनजी किट लगवाने की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी. जिस कंपनी की किट का अप्रूवल होगा, उसी कंपनी की किट लगानी होगी.
एनसी शर्मा, एआरटीओ प्रशासन