बदायूं: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक ऑक्सीजन प्लांट समाजवादी पार्टी के विधायकों की ओर से दिए गए धन से बनाया गया है. इसको बनाने में 92.74 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इसका उद्घाटन करने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बदायूं में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के लिए सीएम योगी अदित्यनाथ पूरी तरह अनुपयोगी हैं.
बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ था. कोरोना के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए, जब लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा. इसके बाद पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रयासों से समाजवादी पार्टी के विधायकों ने धन इकट्ठा किया और यहां पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की. इसकी लागत 92.74 लाख रुपये है.
बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब दो ऑक्सीजन प्लांट हैं. एक प्लांट बीजेपी सरकार ने भी यहां लगाया है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की शायद ही कोई तहसील या ब्लॉक बचा हो, जहां ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत न हुई हों. भारतीय जनता पार्टी के लोग संवेदनहीन हैं. इनके पास न दिल है और न ही जज्बात.
ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी