उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बोले सीएम योगी, उनके लिए खानदान था अहम, मेरे लिए सबकुछ हैं आप लोग - बदायूं की सियासी खबरें

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बदायूं जनपद के सहसवान विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही क्षेत्र की जनता को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, क्षेत्र के प्रमोद इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपने सरकार के साढ़े चार में किए गए विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया.

सपा के गढ़ बदायूं के सहसवान में गरजे सीएम योगी
सपा के गढ़ बदायूं के सहसवान में गरजे सीएम योगी

By

Published : Nov 9, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 2:36 PM IST

बदायूं:आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बदायूं जनपद के सहसवान विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही क्षेत्र की जनता को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, क्षेत्र के प्रमोद इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा शासन में केवल एक ही परिवार के लोगों का वर्चस्व था. रुपये लेकर नौकरियां बांटी जाती थी, लेकिन हमने सरकार में आते ही उन प्रथाओं का खत्म करने का काम किया.

4.5 लाख युवाओं को दी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने साढ़े 4 साल के शासन में 4.5 लाख युवाओं को नौकरियां दी. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब यहां अपराध के ग्राफ में गिरावट आई है और आज आलम यह है कि अपराधी सिर झुका कर चलते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि ये सरकार उनके गुनाहों की सजा जरूर देगी.

सपा के गढ़ बदायूं के सहसवान में गरजे सीएम योगी

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए केवल उनका परिवार ही अहम था और है. इन लोगों ने कभी जनता की फिक्र नहीं की या कह सकते हैं कि उनका जनता से कोई सरोकार ही नहीं था. उल्टे बाहुबली और अपराधी उनके करीबी हुआ करते थे. केवल एक वर्ग को नौकरियां मिलती थी और वो भी रुपये लेकर नौकरियां दी जाती थी.

बनाई बहन-बेटियों की रक्षा को एंटी रोमियो स्क्वाड

सूबे में मा-बहन-बेटियों की स्थिति चिंतनीय थी. लेकिन जैसे ही हम सरकार में आए सबसे पहले बहन-बेटियों की रक्षा को एंटी रोमियो स्क्वाड बनाई और बेटियों के साथ गलत व्यवहार करने वाली की सड़क पर सरेआम पिटाई के दृश्य तो सबने देखे ही होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले जब केंद्र सरकार की ओर से सूबे में कोई भी योजना आती थी तो यहां की सरकार उसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचने देती थी. विकास की योजनाओं का जो हम लोग शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी हम लोग ही करते हैं.

'हमने प्रदेश को किया दंगा मुक्त'

2017 से पहले यूपी ही हालत क्या थी. हर तीसरे दिन यहां दंगे होते थे, अराजकता चरम पर थी, पूरे प्रदेश के अंदर बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस करती थीं. हमारी सरकार के पहले जब भी कोई पर्व व त्यौहार आते थे तो कर्फ्यू जैसे हालात होते थे. दंगाइयों का बोलबाला होता था. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद आज हर पर्व त्यौहार मनाए जा रहे हैं. आज प्रदेश में सत्ता के संरक्षण के पलने वाले अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है, जिसका नतीजा है कि आज प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है.

सीएम योगी ने दिलाई दंगों की याद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि याद करिए सपा की सरकार जब आयी थी तो सबसे पहले कोसीकला में दंगा हुए, मुजफ्फरनगर दंगा हुए, ऐसे ही प्रदेश के हर जनपद में दंगे आम बात हो गई थी. दंगाइयों और माफियाओं को पहले की सरकार में मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मान किया जाता था. आतंकियों को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया जाता था. लेकिन आज अपराधियों, आतंकियों के घर बुलडोजर चल रहा है.

'हमने महिला सुरक्षा पर दिया जोर'

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती थी, किसानों को दी जाने वाली योजनाओं में कोई मदद नहीं करती थी, बल्कि केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता को भी हड़प कर जाती थी. हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करके गोवंश की तस्करी को प्रतिबंधित करने का काम किया. पहले गौ तस्करी होती थी. अवैध बूचड़खाने चलते थे. लेकिन आज गौ सेवा का काम किया जा रहा है. अब यहां गौ हत्या नहीं होती. ये बदलते हुए प्रदेश की तस्वीर है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान 359 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिसमें 675 करोड़ की लागत से विद्युत उप केंद्र, सड़क स्कूल और अंत्योष्टी स्थल, अग्निशमन केंद्र, ऑक्सीजन प्लांट सहित कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. वहीं, जिले के करीब 17 विभागों के 1,328 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यांस किया गया. साथ ही इसमें 1117.23 लाख की परियोजनाओं का भी लोकापर्ण किया गया.

इसे भी पढ़ें - लावारिस लाशों के वारिस अयोध्या के शरीफ चाचा को मिला पद्मश्री सम्मान

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 210.57 लाख रुपये की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया. इसमें कुल 359 परियोजनाओं के कार्य होने हैं. इसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सदर विधानसभा की पुठी सराय में बन रहे 675 करोड़ की लागत से विद्युत उप केंद्र का लोकापर्ण रहा. इसके अलावा जिले के 45 गांव में 135 करोड़ की लागत से जलजीवन मिशन के तहत लोकापर्ण किए गए. इसके अलावा जिले में सड़क, विद्यालय सहित तमाम विकास कार्यों के भी मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किए. साथ ही बदायूं सदर विधानसभा सीट के लोगों को मुख्यमंत्री ने सीवर लाइन की सौगात दी.

बता दें कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2017 की मोदी लहर में भी यहां से समाजवादी पार्टी के ओंकार सिंह यादव चुनाव जीते थे. लेकिन सियासी जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इस सीट को किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं और आज उनका यह दौरा क्षेत्र की जनता की नब्ज टटोलने के लिए ही था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 9, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details