बदायूं: जिले के कछला सीएचसी में तैनात डॉक्टर महेश प्रसाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर अपने ही विभाग पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में डॉक्टर को यह कहते सुना जा सकता है कि उन्हें ड्यूटी के दौरान चायना की बनी हुई पीपीई किट पहनने को दी जाती है, जो बेहद घटिया किस्म की है.
डॉक्टर महेश प्रसाद का इससे पहले भी एक वीडियो अस्पताल परिसर से वायरल हो चुका है. डॉक्टर साहब के बारे में कहा जाता है कि वह सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहते हैं और हमेशा कुछ न कुछ अलग पोस्ट करते रहते हैं.
फिलहाल डॉक्टर साहब इस बार इलाज में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज सामान का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी तैनाती वर्तमान में कोविड सेंटर आसरा आवास में है. उनका कहना है कि पूरे देश में चाइना का विरोध हो रहा है. यह जो वायरस आया है, वह भी चाइना से आया है. चाइना के ऐप्स और चाइनीज आइटमों का विरोध हो रहा है, जबकि हम लोगों को यहां पर इलाज करने के लिए मेड इन चाइना किट दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:शर्मनाक: गर्भ में लड़का है या लड़की, जानने के लिए पति ने चीर दिया पत्नी का पेट
डॉक्टर साहब लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि अब समय आ गया है कि मेड इन चाइना का विरोध किया जाए और मेड इन इंडिया को अपनाया जाए. डॉक्टर साहब वीडियो में साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि यहां पर तैनात स्टाफ मेड इन चाइना पीपीई किट का विरोध कर रहा है क्योंकि यह बेहद घटिया दर्जे की है. उनकी मांग है कि हमें मेड इन इंडिया किट उपलब्ध करवाई जाए.