बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को कुचल दिया. इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बदायूं में तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंदा, मौत - बदायूं में तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंदा
उत्तर प्रदेश के बदायूं में तेज रफ्तार पिकअप ने 5 वर्षीय मासूम को रौंद दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिकअप ने मासूम को रौंदा
बताया जा रहा है कि मासूम खेलने के लिए घर से निकल रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार पिकअप ने 5 वर्षीय मायूम की रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही अर्जुन की मौत हो गई. घटना बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
मृतक बच्चे के पिता ऋषि पाल ने बताया कि गाड़ी इतनी तेज थी कि गाड़ी को ड्राइवर रोक नहीं पाया और गाड़ी के दोनों पहिये मेरे बच्चे को कुचलते हुए ऊपर से निकल गये. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया हैं.