उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जादू-टोने से बच्चे की मौत का अंदेशा, परिजनों ने लगाया महिला पर आरोप - जादू टोना से नवजात की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में तीन माह के एक बच्चे की मौत जादू-टोना की वजह से होने का आरोप लगा है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी है.

बदायूं में जादू टोने से बच्चे की मौत का अंदेशा.
बदायूं में जादू टोने से बच्चे की मौत का अंदेशा.

By

Published : Feb 20, 2021, 6:54 PM IST

बदायूं: आलापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गढ़वा शहीदा में तीन माह के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गांव की एक महिला ने नवजात पर जादू-टोना कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. नवजात की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह था पूरा मामला

पूरा मामला आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा शहीदा का है. यहां शिव शंकर रामनगर (उत्तराखंड) में काम करते हैं, लेकिन उनका परिवार और बच्चे गांव में ही रहते थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव की ही एक महिला जादू टोना किया करती है. बच्चा बिल्कुल ठीक-ठाक था. सुबह बच्चे की मां घर के कामों में व्यस्त थी. कुछ देर बाद आकर देखा तो बच्चे की नाक से खून बह रहा था. बाद में पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है. परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details