बदायूंः मूसाझाग थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव के तालाब से पांच साल के मासूम का शव मिला है. मासूम मंगलवार सुबह से लापता था. बच्चे के मुंह पर टेप लगा हुआ था और उसके हाथ बंधे हुए थे.
बदायूंः पांच साल के मासूम का शव तालाब में मिला - मासूम का शव मिला
यूपी के बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र में 5 साल के मासूम का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. मासूम मंगलवार सुबह से ही घर से लापता था.
![बदायूंः पांच साल के मासूम का शव तालाब में मिला पांच साल के मासूम का शव मिला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6210201-375-6210201-1582714004558.jpg)
पांच साल के मासूम का शव मिला
पांच साल के मासूम का शव मिला.
थाना मूसाझाग के अंतर्गत गुलड़िया तालाब के अंदर एक बच्चे की डेड बॉडी मिली है. बच्चा कल से गायब था. उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जैसे ही इसमें पीएम रिपोर्ट आती है, उसके उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी
Last Updated : Feb 27, 2020, 12:42 AM IST