उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः पांच साल के मासूम का शव तालाब में मिला - मासूम का शव मिला

यूपी के बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र में 5 साल के मासूम का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. मासूम मंगलवार सुबह से ही घर से लापता था.

पांच साल के मासूम का शव मिला
पांच साल के मासूम का शव मिला

By

Published : Feb 26, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 12:42 AM IST

बदायूंः मूसाझाग थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव के तालाब से पांच साल के मासूम का शव मिला है. मासूम मंगलवार सुबह से लापता था. बच्चे के मुंह पर टेप लगा हुआ था और उसके हाथ बंधे हुए थे.

पांच साल के मासूम का शव मिला.
बच्चे के लापता होने पर घरवालों ने काफी खोजबीन की. बच्चा नहीं मिलने पर घरवालों ने पुलिस में खबर की. अगले दिन बुधवार की सुबह मासूम गांव के ही तालाब से बरामद हुआ. बच्चे के मुंह पर टेप लगा होने और हाथ बंधा होने के कारण घरवाले सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की आशंका जता रहे हैं.

थाना मूसाझाग के अंतर्गत गुलड़िया तालाब के अंदर एक बच्चे की डेड बॉडी मिली है. बच्चा कल से गायब था. उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जैसे ही इसमें पीएम रिपोर्ट आती है, उसके उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी

Last Updated : Feb 27, 2020, 12:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details