उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डोडा छिलके के साथ 4 गिरफ्तार - badaun doda news

60 किलो डोडा के साथ पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से डोडा के छिलके बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

4 आरोपी गिरफ्तार
4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 8:07 PM IST

बदायूं:पुलिस ने उसावां थाना क्षेत्र ग्राम गूरा बरेला में 60 किलोग्राम डोडा छिलके के साथ चार अभियुक्तों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत थाना पुलिस को सूचना मिली कि चार लोग डोडा का छिलका बेचने के लिए गूरा बरेला गौशाला म्याऊँ-हजरतपुर मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रहे हैं. इस पर थानाध्यक्ष ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, उप निरीक्षक राजपाल सिंह, कॉन्स्टेबल गौरव मलिक, दीपक जावला, कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए. पुलिस ने वहां शक के आधार पर चार लोगों को पकड़ लिया.

60 किलो डोडा जा रहे थे बेचने
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी 60 किलो डोडा के छिलके को बेचने के लिए ले जा रहे थे. इसके लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details