उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: नगर पालिका अध्यक्ष ने किया कोविड फंड में दिए 4 लाख रुपये - नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पीएम फंड में सहयोग

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष ने कोरोना के लिए पीएम फंड में 4 लाख दो हजार 46 रुपये की राशि प्रदान की है. उन्होंने ये चेक डीएम को उनके ऑफिस पर दिया है.

नगर पालिका अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष ने पीएम फंड में मदद की.

By

Published : Apr 13, 2020, 8:15 PM IST

बदायूं: कोरोना से लड़ने के लिए हर कोई अपने-अपने हिसाब से मदद कर रहा है. कोई पीएम फंड तो कोई सीएम फंड में सहयोग कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने नगर पालिका की तरफ से पीएम फंड में 4 लाख 2 हजार 46 रुपये का चेक डीएम को उनके ऑफिस में दिया है. इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद थे. इसके अलावा उन्होंने 15 हजार रुपये की मदद अपनी तरफ से की है.

देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. सभी लोग अपने हिसाब से मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में हम लोगों ने नगर पालिका की तरफ से 4 लाख 2 हजार 46 रुपये का चेक डीएम को दिया है. ये चेक पीएम फंड में दिया गया है. इस समय लोगों को सरकार की मदद करनी चाहिए, ताकि सरकार इस महामारी से मुकाबला कर सके.
दीपमाला गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details