उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने बांटे इलेक्ट्रॉनिक चाक, खिल उठे कुम्हारों के चेहरे - माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की और माटी कला से जुड़े कारीगरों को इलेक्ट्रॉनिक चाक भेंट किया. साथ ही उन्हें इसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया.

etv bharat
माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने बांटे इलेक्ट्रॉनिक चाक.

By

Published : Dec 14, 2019, 6:49 AM IST

बदायूं: जिले में शुक्रवार को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति पहुंचे और जनपद के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. इसके बाद माटी कला से जुड़े कारीगरों से भी उन्होंने मुलाकात की. उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चाक भेंट किया. साथ ही उसे चलाने का उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया और माटी कला से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.

माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने बांटे इलेक्ट्रॉनिक चाक.

इलेक्ट्रॉनिक चाक पाकर खिल उठे कुम्हारों के चेहरे
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कुम्हार अब मिट्टी के लिए परेशान न हो. सरकार कुम्हारों के लिए जमीन के पट्टे दे रही है. वहीं मिट्टी के बर्तनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक चाक की भी व्यवस्था की गई है. इलेक्ट्रॉनिक चाक पाकर कुम्हारों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने कहा कि अब हमें अपना काम करने में काफी आसानी हो जाएगी, जिससे हम अधिक माल बनाकर बेच सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-बागपत दुष्कर्म पीड़िता के घर पर चिपकाया पोस्टर, उन्नाव कांड दोहराने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details