उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: चेयरमैन और ईओ ने कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण, कोटेदारों को दिए निर्देश - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के बदायूं में उसावां नगर पंचायत के ईओ, चेयरमैन और उपनिरीक्षक ने नगर की कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोटेदारों को सख्त हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वितरण करें और प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो चावल वितरण किया जाए.

चेयरमैन और ईओ ने कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण.
चेयरमैन और ईओ ने कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 15, 2020, 9:38 PM IST

बदायूं: जनपद के उसावां नगर पंचायत के ईओ संदीप चंद्रा, चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता और उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने नगर के उचित दर विक्रेता हरिराम गुप्ता ,राज गौरव तोमर की राशन की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोटेदारों को सख्त हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वितरण करें. लोगों को सरकार के निर्देशानुसार निशुल्क राशन का वितरण किया जाए.

चेयरमैन और ईओ ने कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण.

इस दौरान टोकन व्यवस्था के द्वारा राशन वितरण किया गया. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे. वहीं कोटेदारों को निर्देशों में यह भी बताया जब पोस मशीन का इस्तेमाल करें. उसके बाद कार्ड धारक तथा पोस मशीन और स्वयं के हाथों को सैनिटाइज करें, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम रहेगा.

चेयरमैन और ईओ ने कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण.

इसे भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे अपने ऑफिस, सोशल डिस्टेंसिंग से शुरू किया काम

कोटेदारों को यह भी बताया गया कि अपनी दुकान के सामने हर एक मीटर की दूरी पर पेंट से गोले बनवाएं और और उसमें लोगों को खड़े करें. उसके बाद ही निशुल्क राशन वितरण करें. प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो चावल वितरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details