बदायूं: लॉकडाउन के दौरान जिले के सखानूं इलाके के एक दरगाह में सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया था. इस इफ्तार पार्टी का वीडियो वायरल हो गया. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके से पुलिस ने 9 बाइक बरामद की, साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पार्टी में करीब 40 लोग शामिल थे.
लाॅकडाउन: सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन, 4 गिरफ्तार - badaun latest news
लाॅकडाउन में सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक है. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने 9 बाइक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार लिया. जबकि 36 लोग फरार हो गए.
जिले के अलापुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सखानूं के एक दरगाह पर रोजा इफ्तार का आयोजन एक सरकारी कर्मचारी की ओर से किया गया था. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. साथ ही इस इफ्तार आयोजन का एक वीडियो भी वायरल हो गया. जिसमें करीब 40 लोग नजर आ रहे हैं. पुलिस के वहां पहुंचने से पहले काफी लोग वहां से फरार हो गए.
सीओ एस के सिंह ने बताया कि सामूहिक रोजा इफ्तार की सूचना मिलने पर घेराबंदी करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और 9 बाइक बरामद की गई है. वहीं 36 लोग मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इफ्तार का आयोजन मस्जिद के मौलाना द्वारा किया गया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.