बदायूं:लॉकडाउन 4 में मनरेगा तहत कार्यों की रफ्तार बहुत तेजी से चल रही है. इसी की जमीनी हकीकत जानने सीडीओ निशा अनन्त ने म्याऊं ब्लाक के गांवों में चल रहे मनरेगा के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों को मनरेगा मजदूर सामाजिक दूरी बनाकर काम करते मिले. सीडीओ ने मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम देने का निर्देश बीडीओ को दिया. ब्लॉक के ज्यातर गांवों में मनरेगा के काम चल रहे हैं.
बदायूं: सीडीओ ने मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण - बदायूं में मनरेगा कार्य
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सीडीओ निशा अनन्त ने चल रहे मनरेगा कार्यों का जायजा लिया. सीडीओ ने मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम देने का निर्देश बीडीओ को दिया.
सीडीओ निशा अनन्त ने बीडीओ बीपी सिंह, एपीओ को लेकर म्याऊं ब्लॉक के गांव मरौरी में मनरेगा के तहत बन रहे तालाब के किनारे पर मजदूरों द्वारा डाली जा रही कच्ची सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तालाब के पास के खेतों में लगे कटीले तारों को देख कर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ बी पी सिंह को निर्देश दिए.
सीडीओ ने कहा कि जो लोग खेत के चारों तरफ प्रतिबंधित कटीले तार लगाए हैं, उनके खिलाफ जुर्माना वसूलकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं तालाब में काम कर रहे मनरेगा के मजदूरों को सीडीओ ने मास्क, फलों का वितरण किया. साथ ही निर्देश दिया कि कार्य करते समय सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करें. इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र के कई मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और गोशाला का जायजा लिया. इस मौके बीडीओ बीपी सिंह, सीबीओ डॉ. अरुण कुमार जादौन,हरिओमसिंह, अमर सिंह, गार्गी मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे.