उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दुकानों में लगी भीषण आग, करीब 8 लाख का हुआ नुकसान - मेन बाजार में आग

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो दुकानों में आग लगने से करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग
आग

By

Published : Jan 1, 2021, 8:29 PM IST

बदायूं: जनपद के उसावां कस्बे के मेन बाज़ार में बीती रात जनरल स्टोर व रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकानों के ऊपर बने कमरे में किराए पर रह रहे किराएदारों का भी सामान आग की भेंट चढ़ गया.

भीषण आग से भारी नुकसान

आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. करीब दो घंटे के बाद फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

मुख्य बाजार में राखी पत्नी होमेंद्र पाल सिंह की जनरल स्टोर और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है. दुकान में आग लगते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फायरब्रिगेड को भी आग लगने के बारे में सूचना दी गई. दोनों दुकानों में आग लगने से करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details