उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिस्तर पर सो रहे बच्चे को उठा ले गई बिल्ली, शोर मचाने पर छोड़ा, छत से गिरकर हुई मौत - उसावां थाना क्षेत्र

यूपी के बदायूं में रविवार को दर्दनाक घटना हो गई. जिले के उसावां थाना इलाके के गांव गौंतरा पट्टी भौनी में बिस्तर पर सो रहे बच्चे को बिल्ली उठाकर ले गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 3:26 PM IST

बदायूं :जिले के उसावां थाना इलाके के गांव गौंतरा पट्टी भौनी से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. रविवार की रात बिस्तर पर सो रहे बच्चे को बिल्ली उठा ले गई. परिवार वाले शोर मचाते हुए दौड़े तो बिल्ली के मुंह से बच्चा छूट गया और छत से आंगन में गिर गया. आंगन में गिरने से बच्चे की मौत हो गई. परिवार वालों ने सोमवार सुबह बच्चे के शव को दफन कर दिया.

थाना उसावां क्षेत्र के गांव गौंतरा पटटी भौनी गांव में सितब्बर की बेटी रेशमा अपने पति के साथ रहती है. परिजनों के मुताबिक, रेशमा ने 15 दिन पूर्व दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिसमें एक बेटा और एक बेटी थी. रेशमा दोनों बच्चों को बिस्तर पर लिटाकर घरेलू काम में व्यस्त हो गई. इसी समय अचानक एक बिल्ली वहां आ गई और मासूम रिहान को उठाकर ले गई. अचानक बच्चे के रोने की आवाज पर परिजन दौड़े तो वहां बच्चे को न पाकर घबरा गए. बच्चे के रोने की आवाज पर वह शोर मचाते हुए छत पर पहुंचे तो देखा कि बिल्ली बच्चे को नोंच रही है. परिजनों के शोर मचाने पर बिल्ली हड़बड़ाकर वहां से भाग गई और भागते समय बच्चे को उसने छत से छोड़ दिया, जिससे बच्चा छत से आंगन में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों के मुताबिक, बिल्ली पिछले कई दिन से घर के चक्कर काट रही थी, लेकिन परिजनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह बच्चे को उठाकर ले जायेगी और इस प्रकार की घटना हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : Watch : चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान
Last Updated : Jul 25, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details