उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान के दिन हुए बवाल मामले में 8 नामजद व 50 अज्ञात पर केस दर्ज - बदायूं खबर

बदायूं जिला के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर-धीरपुर में 19 अप्रैल को मतदान के दौरान हुए बवाल मामले में पुलिस ने 8 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

8 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
8 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 21, 2021, 1:30 PM IST

बदायूं :दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर-धीरपुर में मतदान के दौरान हुए बवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के पति समेत 8 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. विगत 19 तारीख को मतदान के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला बोलकर उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी, जिसमें कुछ मतदान कर्मियों को चोटें भी आई थीं.

8 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

मतदान के वक्त हुआ था बवाल

दरअसल, पूरा मामला 19 अप्रैल के मतदान के दौरान का है. ग्राम रायपुर-धीरपुर में मतदान को लेकर बवाल हो गया था. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जब ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो मामला तूल पकड़ गया. मौके पर एसडीएम समेत कुछ पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें अधिकारियों तथा मतदान कर्मियों की 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. मामले की सूचना जब उच्च अधिकारियों को दी गई तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया. जिसके बाद ग्रामीण मौके से फरार हो गए. इस दौरान अधिकारियों की कई गाड़ियां तोड़ दी गईं तथा कुछ मतदान कर्मी घायल भी हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- इलाज के लिए दर-दर की खाता रहा ठोकरें, मां के पैरों में तोड़ा दम

पुलिस ने महिला उम्मीदवार के पति, देवर, ससुर, समेत 8 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details