बदायूं :दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर-धीरपुर में मतदान के दौरान हुए बवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के पति समेत 8 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. विगत 19 तारीख को मतदान के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला बोलकर उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी, जिसमें कुछ मतदान कर्मियों को चोटें भी आई थीं.
मतदान के वक्त हुआ था बवाल
दरअसल, पूरा मामला 19 अप्रैल के मतदान के दौरान का है. ग्राम रायपुर-धीरपुर में मतदान को लेकर बवाल हो गया था. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जब ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो मामला तूल पकड़ गया. मौके पर एसडीएम समेत कुछ पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें अधिकारियों तथा मतदान कर्मियों की 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. मामले की सूचना जब उच्च अधिकारियों को दी गई तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया. जिसके बाद ग्रामीण मौके से फरार हो गए. इस दौरान अधिकारियों की कई गाड़ियां तोड़ दी गईं तथा कुछ मतदान कर्मी घायल भी हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.