उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सरकार का पुतला फूंकने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज - case filed against samajwadi party workers

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस ने 6 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर पुतला फूंकने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सरकार का पुतला फूंका था.

सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा
सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

By

Published : Dec 16, 2020, 2:05 AM IST

बदायूं: जिले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार की नीतियों के विरोध में पुतला दहन किया था. हालांकि पुलिस का पहरा सख्त था, लेकिन उसके बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय के पास भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने पुतला भी फूंका. वहीं इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सपा कार्यालय के पास सरकार का पुतला दहन किया. वहीं मंगलवार को जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 6 सपा कार्यकर्ताओं को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुतला फूंकने के आरोप में पुलिस ने सपा कार्यकर्ता स्वाले चौधरी, भानु यादव, फरहत सिद्दीकी, साजिद, जहांगीर खां और सदाकत पर मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पुतला दहन की वजह से रास्ते में आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी. साथ ही मार्ग अवरुद्ध हो रहा था और माहौल अफरा-तफरी का हो गया था. फिलहाल सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा लिखे जाने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details