उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सपा के पूर्व विधायक पर फर्जी आरसी दिखाकर फॉर्च्यूनर बेचने का आरोप, केस दर्ज - badayun hindi news

संभल के गुन्नौर विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक राम खिलाड़ी यादव और उनके भाई पर धोखाधड़ी से फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. बदायूं के रिटायर्ड सीओ का कहना है कि उन्हें फर्जी आरसी दिखाकर गाड़ी बेच दी गई है.

etv bharat
सपा के पूर्व विधायक ने फर्जी आरसी दिखाकर बेची फॉर्च्यूनर.

By

Published : Jan 5, 2020, 2:43 PM IST

बदायूं: पुलिस विभाग से रिटायर्ड सीओ ने संभल के गुन्नौर विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक राम खिलाड़ी यादव और उनके भाई पर धोखाधड़ी से फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित रिटायर्ड सीओ का आरोप है कि उन्हें यह गाड़ी पूर्व विधायक ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर बेच दी थी. इस गाड़ी पर आठ लाख रुपये का लोन है. उनका कहना है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी पूर्व विधायक ने गाड़ी उनके नाम ट्रांसफर नहीं करवाई.

सपा के पूर्व विधायक ने फर्जी आरसी दिखाकर बेची फॉर्च्यूनर.

फर्जी आरसी दिखाकर बेची गई फॉर्च्यूनर
पूर्व विधायक ने वीरेंद्र सिंह यादव को यह फॉर्च्यूनर गाड़ी 15 लाख रुपये में बेची थी. पीड़ित का आरोप है कि वह गाड़ी उन्हें फर्जी आरसी दिखाकर बेच दी गई थी. गाड़ी का पैसा देने के बाद भी उन्हें आज तक उनके नाम गाड़ी ट्रांसफर नहीं करवाई. इसके लिए उन्होंने कई बार पूर्व विधायक को कहा, जबकि कार बेचते समय पूर्व विधायक ने बताया था कि कार पर कोई लोन नहीं है.

गाड़ी ट्रांसफर न करवाने पर जब पीड़ित ने जानकारी निकाली तो उन्हें पता चला कि फॉर्च्यूनर पर इलाहाबाद बैंक गुन्नौर की शाखा से आठ लाख रुपये का लोन है. इसके बाद उन्होंने जिले के सिविल लाइन थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाया.

रिटायर्ड सीओ ने एक प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें शिकायत की गई थी कि उन्होंने पूर्व विधायक और उनके भाई से एक गाड़ी खरीदी है, जिसे उन लोगों ने धोखाधड़ी से बेचा था. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details